गाजियाबाद। देवभूमि उत्तराखण्ड प्रतीक ग्रैंड सिटी सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद के निवासियों ने सोसाइटी में अपना प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन किया । समारोह सायं 5:30 बजे प्रारम्भ हुआ और रात 10 बजे समाप्त हुआ।
समारोह में सर्वप्रथम सभी निवासियों व आमंत्रित अतिथियों को अबीर का टीका लगाया गया तत्पश्चात महिलाओं ने होली संगीत व भजन कीर्तन का गायन किया तथा बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध सा कर दिया। सभी लोगों ने समारोह का आनन्द लिया। कार्यक्रम में सभी निवासियों व गणमान्य आमंत्रित सज्जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । संपूर्ण आयोजन शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
देव भूमि उत्तराखण्ड के सद्दस्यों ने सभी निवासियों व आमंत्रित अतिथियोँ का धन्यवाद प्रकट किया तथा आगे के सहयोग के लिये आग्रह किया। इस अवसर पर एच सी उपाध्याय, कर्ण सिंह रावत, मनोज धपोला, नंद नेगी, गोकुल प्रसाद बेलवाल, दिनेश कुलबे, टी एस खत्री, अन्य और महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
Discussion about this post