PM नरेंद्र मोदी ने की फिल्म The Kashmir Files की तारीफ, टीम से की मुलाकात

मुंबई। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। लोग सोशल मीडिया पर और आपस में फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह फ‍िल्म पसंद आई है। उन्होंने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात की और उन्हें इसकी बधाई भी दी है।

द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी के साथ टीम की फोटोज शेयर की हैं। डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं बहुत खुश हूं क‍ि अभ‍िषेक ने भारत के इस चुनौती भरे सच को दिखाने की हिम्मत दिखाई। यूएसए में #TheKashmirFiles की स्क्रीन‍िंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति दुन‍िया के बदलते नजर‍िए में फायदेमंद साब‍ित हुआ।’

वहीं प्रोड्यूसर अभ‍िषेक अग्रवाल ने पीएम संग फोटोज शेयर कर लिखा है, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलना सुखद अनुभव रहा। The Kashmir Files के लिए उनका एप्रीस‍िएशन और अच्छे शब्द इसे और भी खास बनाता है। हमें इससे पहले किसी फिल्म को प्रोड्यूस करने में इतना गर्व महसूस नहीं हुआ, धन्यवाद मोदी जी’

‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई कलाकार हैं।

Exit mobile version