गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे गांधीनगर पहुंचे और मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने करीब दो साल बाद अपनी मां से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी अक्तूबर 2019 में मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे।
कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पहली बार पीएम मोदी अपनी मां से मिलने आज गांधीनगर के घर में पहुंचे हैं। यहां मां का पैर छूकर उन्होंने आर्शीवाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी जब मां के सामने पहुंचे तो उनकी मां हीराबेन बेटे को देखकर बेहद खुश हो गई। पैर छूते ही मां ने बेटे की पीठ थपथपा का आर्शीवाद दिया। नरेंद्र मोदी ने मां के साथ बैठकर खिचड़ी भी खाई। खिचड़ी खाते हुए पीएम ने अपनी मां का हाल चाल भी लिया।
इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य गुजरात के मतदाताओं को साधने के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में 10 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने गृह राज्य में पंचायत महासम्मेलन में एक लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने विकास के कारण ही यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा को दोबारा मौका दिया है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ताकत के कारण भाजपा को इन राज्यों में दोबारा सत्ता मिली है, जहां सरकारों को बमुश्किल लगातार दूसरा मौका मिलता है। जनता का विकास के लिए वोट देने के कारण यह संभव हुआ है। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में ग्रामीण विकास का उनका सपना पूरा होना चाहिए।
Discussion about this post