गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत गाजियाबाद की पांचों सीटों पर मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बार जिले के चुनाव परिणाम में कई दिग्गजों की प्रतिुष्ठा दांव पर है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक और पुलिस महकमे के अधिकारी भी अलर्ट हैं। वहीं हम भी पाँचों सीटों का नतीजा सबसे पहले आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं।
गाजियाबाद की पांचों सीटों पर गुरूवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। 10 बजे के आसपास रुझान और दोपहर बाद नतीजे आने की उम्मीद है, हालांकि प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद का परिणाम घोषित होने में अधिक समय लग सकता है। गाजियाबाद में मतगणना के लिए 12 हाल बनाए गए हैं। 84 टेबल पर ईवीएम में पड़े वोटों की और 10 टेबल पर पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा में पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की ईवीएम के अंतिम दो चक्र की गिनती से पहले पूरी करनी अनिवार्य होगी। लोनी विधानसभा में 40, मुरादनगर में 41, साहिबाबाद में 42, गाजियाबाद सदर में 39 और मोदीनगर में 30 चक्र में गिनती पूरी होगी।
मतगणना को लेकर पुलिस की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतगणना गाजियाबाद के गोविंदपुरम हापुड़ रोड स्थित नवीन अनाज मंडी स्थल में होगी, यहाँ पुलिसकर्मियों व अर्धसैनिक बलों की ड्यूटियां तय कर दी गई हैं। 10 मार्च सुबह ही सभी सुरक्षाकर्मी अपनी-अपनी तैनाती वाले स्थल पर ड्यूटी संभाल लेंगे। मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था दो हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले रहेगी। इसमें 15 सौ पुलिसकर्मी और पांच सौ से अधिक अर्धसैनिक बल शामिल रहेंगे। सुरक्षाकर्मियों को हुड़दंग मचाने और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से पेश आने के लिए कहा गया है। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 मार्च सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी के गेट नंबर 1 से मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा और दूसरे गेट से अधिकारियों या मतगणना कर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा। फोटो पहचान पत्र वाले मतगणना कर्मी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर, ई वी एम को लाने के लिए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही मतगणना स्थल के अंदर प्रदेश के लिए केवल पास धारक मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति होगी। मतगणना स्थल पर पूरी तरह से फोन प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थिति में ही मोबाइल फोन अंदर जाएगा। यदि कोई मोबाइल ले आता है, तो उसे गेट नंबर 1 पर तैनात अधिकारियों के पास जमा कराना होगा और मतगणना के बाद ही मोबाइल फोन वापस दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर ही कम्युनिकेशन सेंटर की स्थापना भी की गई है। यहां से सभी तरह की सूचनाओं को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर ही मीडिया सेंटर की भी स्थापना की गई है।
गाजियाबाद में पिछले दो विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो 2012 में यहां पर चार सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, एक सीट रालोद के खाते में गई थी। भाजपा और सपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। हालांकि, कई सीटों पर जीत हार का अंतर ज्यादा नहीं था। 2017 के विधानसभा चुनाव में पांचों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की और जीत-हार का अंतर भी काफी अधिक रहा है। अब सबकी नजर 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर है।
Discussion about this post