गाजियाबाद। दस मार्च को (कल) गोविदपुरम अनाज मंडी में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसमें इनर, आउटर और आइसोलेशन चक्र बनाए गए हैं, जहां दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इस दौरान मतगणना स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक रूट डायवर्ट रहेगा।
जिले की पांचों विधानसभा के 52 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है। 10 फरवरी को मतदान के बाद 3383 ईवीएम को गोविंदपुरम अनाज मंडी में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कल अनाज मंडी में बने स्ट्रांग रूम का ताला प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में खुलेगा। मतगणना के दौरान 15 सौ पुलिसकर्मियों के साथ अर्द्धसैनिक बलों के पांच सौ जवान तैनात रहेंगे। साथ ही प्रत्येक सुरक्षा चक्र की जिम्मेदारी दो-दो सीओ को दी गई है, जो व्यवस्था संभालेंगे। सुरक्षाकर्मी हुड़दंग मचाने और माहौल खराब करने वालों से सख्ती से पेश आएंगे। मतगणना स्थल में सघन चेकिग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। बिना पास के किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना स्थल के भीतर व आसपास किसी को भी पार्किंग व वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्याशियों के एजेंट, मतगणनाकर्मियों व अन्य के लिए पुलिस लाइन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी को पुलिस लाइन में ही वाहन को पार्क कर मतगणना स्थल तक पैदल आना होगा।
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि गोविंदपुरम अनाज मंडी में बने मतगणना स्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर सामान्य आवागमन बंद रहेगा। इसके लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही यातायात संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर सूचना दें।
यह रहेगा रूट डायवर्जन
– हापुड़ चुंगी से डासना की ओर जाने वाले वाहन डायमंड तिराहा, आत्माराम स्टील से एनएच-9 होते हुए जाएंगे।
– गोविंदपुरम की जाने वाले वाहन बिजली घर तिराहा से सीबीआई के पीछे से एनडीआरएफ रोड होते हुए गोविंदपुरम जाएंगे।
– डासना की ओर से गाजियाबाद आने वाले वाहन एनएच-9 से आत्माराम स्टील होते हुए जा सकेंगे।
– संतोष मैक्स अस्पताल, कनक फार्म हाउस, डीडीपीएस तिराहा से गोविंदपुरम चौकी की ओर जाने वाला मार्ग मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगा।
– पंजाब नेशनल बैंक तिराहा से मंडी की ओर जाने वाला मार्ग भी मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगा।