गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के जोन-पांच स्थित बहरामपुर में महिला का निर्माणाधीन मकान सील करने की धमकी देकर 15 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप जीडीए के अवर अभियंता पर लगा है। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जीडीए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने बताया कि जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए गए तो संबंधित अवर अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जीडीए के जोन-पांच के प्रवर्तन अनुभाग में एक अवर अभियंता तैनात हैं। आरोप है कि सोमवार को वह ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर बहरामपुर पहुंचे और वहां मकान बना रही महिला का निर्माणाधीन मकान सील करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की। सीलिग के डर से उसने अवर अभियंता को 15 हजार रुपये दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया में वायरल की।
अवैध निर्माण कराने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला पहले भी सामने आ चुका है। प्रवर्तन जोन-तीन स्थित रत्न एंक्लेव में अवैध निर्माण कराने के लिए रिश्वत लेते हुए अक्टूबर 2021 में जीडीए के अवर अभियंता रामेश्वर कुमार, सुपरवाइजर छोटे सिंह व कर्मचारी नरेंद्र सिंह की वीडियो वायरल हुआ था। तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। सुपरइवाजर व कर्मचारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया था। साथ ही अवर अभियंता रामेश्वर कुमार के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई थी। बावजूद इसके कुछ समय बाद ही रामेश्वर कुमार को बहाल करते हुए फिर से प्रवर्तन जोन में तैनात कर दिया गया।
Discussion about this post