फिरोजपुर। पाकिस्तान पार से भारत में ड्रग और हथियार तस्करी का मामला रुकता नज़र नहीं आ रहा है। भारत ने सीमा पार के एक ड्रोन को मार दिया है।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों को आज रात 3 बजे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से कोई उड़ती हुई चीज आती हुई सुनाई दी। इसके बाद तुरन्त वहां तैनात सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट करके उड़ती हुई चीज पर फायरिंग की और पैरा बम के जरिये वहां रोशनी कर दी गयी। इसका नतीजा ये हुआ कि सीमा पार से आ रहे ड्रोन को गिरा दिया गया। ड्रोन को कब्जे में लेने के बाद ये पाया गया कि उसके साथ एक हरे रंग का छोटा बैग बंधा हुआ था जिसमें 4 पीले रंग के और एक काले रंग की पॉलीथिन में लिपटे पैकेट थे। करीब साढ़े 4 किलो वजन वाला ये पदार्थ संभावित तौर पर ड्रग्स हो सकता है।
जानकरी के मुताबिक पकड़ा गया ड्रोन काफी ‘एडवांस टेक्नोलॉजी’ का है। इसको 15 किलोमीटर की रेंज तक ऑपरेट किया जा सकता है वहीं 55 मिनट इस ड्रोन का पॉवर बैकअप है। इस अत्याधुनिक ड्रोन की खासियत है कि ये अपने रास्ते मे आने वाले अवरोधों को पहचान कर टकराने से बच जाता है। साथ ही हाई रेसोल्यूशन कैमरे की वजह से इसे रात में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में इस ड्रोन के कीमत करीब 13 लाख रुपये है।
पाकिस्तान से बढ़ा है ड्रोन का इस्तेमाल
साल 2021 की बात करें तो पंजाब में पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन के जरिए तस्करी की करीब 50 घटनाएं रिपोर्ट हुईं। सीमा सुरक्षा बल की निगरानी के चलते पिछले साल पंजाब फ्रंटियर पर ही करीब 400 किलोग्राम मादक पदार्थ और करीब 5 दर्जन हथियार जब्त किया गए। पाकिस्तान रेंजर्स के साथ कमांडर स्तर की बातचीत में भारत लगातार सीमा पार से हो रही तस्करी और ड्रोन घुसपैठ को लेकर अपनी आपत्ति जता चुका है।
Discussion about this post