नई दिल्ली। साल 2020 में आयी नई शिक्षा नीति को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी झूठीं खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। एक वायरल मैसेज के मुताबिक सरकार नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म करने वाली हैं। इसके बाद भारत सरकार के लिए तथ्यों की जांच करने वाली एजेंसी प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने इस खबर को लेकर सही जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म की जा रही हैं। मैसेज में कहा जा रहा है कि नई शिक्षा नीति को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी दे दी है और अब 10वीं बोर्ड खत्म होगा। मैसेज में लिखा है कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को आज केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।
दावा: #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म की जाएंगी।#PIBFactCheck
यह दावा #फर्जी है।
नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।
कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।
https://t.co/WRJ4OTu3jX pic.twitter.com/xImHiw6wkH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 6, 2022
आज केंद्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई। सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए होंगे समान नियम। ये संदेश मानीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार के हवाले से काफी वायरल हो रहा है।
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा खत्म करने को लेकर वायरल संदेश का प्रेस सूचना कार्यालय (PIB) ने खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर कहा कि- ‘दावा: #NewEducationPolicy के तहत 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म की जाएंगी। #PIBFactCheck- यह दावा फर्जी है। नई शिक्षा नीति में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ खत्म करने का कोई प्रावधान नहीं हैं। कृपया ऐसे भ्रामक संदेश फॉरवर्ड न करें।’ साथ ही पीआईबी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे आप आसानी से हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं।
Discussion about this post