मोदीनगर। मोदीपोन चौकी पर तैनात एक सिपाही द्वारा चेकिग के दौरान छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। सिपाही के खिलाफ शिकायत दी गयी है।
गोविदपुरी स्थित छोटी मार्केट कालोनी के निखिल तायल हापुड़ रोड स्थित एक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है। शनिवार को वह परीक्षा देकर स्कूटी से अपने घर लौट रहे रहा। उसके मुताबिक हापुड़ रोड पहुंचने पर फाटक बंद थ इसलिए उसने हनुमानपुरी की तरफ स्कूटी मोड दी। आरोप है कि इस बीच वहां चेकिग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। उसकी बात सुने बिना ही मारपीट शुरू कर दी। एक सिपाही ने कई थप्पड़ लगाए। इस दौरान निखिल के कान से खून आने लगा।
छात्र में घटना की जानकारी पिता प्रदीप तायल को दी। थोड़ी ही देर में वे मोदीपोन चौकी पहुंचे तो पुलिस उल्टा उनके बेटे की ही गलती बताने लगी।
सूचना पर स्वजन व हिदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी मोदीनगर थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने हंगामा करते हुए सिपाही के खिलाफ एसएचओ को लिखित शिकायत दी। उनका यह भी आरोप था कि सिपाही जब छात्र को पीट रहा था तो वहां मोदीपोन चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी भी थे। लेकिन वे सब देखते रहे किसी ने भी सिपाही को समझाने की कोशिश नहीं की।
एसएचओ ने तत्काल मोदीपोन चौकी प्रभारी व सिपाही को थाने बुलाया, उनसे पूछताछ की। एसएचओ ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वहीं, मामले में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच चल रही है। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई होगी। उधर, निखिल के पिता का कहना है कि निखिल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनके कान में दर्द है।
Discussion about this post