गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र में गाजियाबाद रोड स्थित बंथला फ्लाईओवर के पास शुक्रवार देर रात एक मालवाहक वाहन ने सड़क किनारे बरातियों से भरी एक बस में टक्कर मार दी। हादसे में मालवाहक वाहन में बैठे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच में जुटी है।
राजीव नगर हर्ष विहार दिल्ली निवासी दिनेश कालोनी में रहने वाले योगेश की मालवाहक पिकअप गाड़ी चलाते थे। शुक्रवार शाम वह दिल्ली के कोंडली इलाके में माल छोड़ने गए थे। श्रीराम कालोनी लोनी निवासी उनका दोस्त नंदकिशोर भी उनके साथ गया था। रात करीब 12:00 बजे दिल्ली से लौटते समय जब वह गाजियाबाद रोड स्थित बंथला फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बरात की बस से टकरा गई।
हादसे में दिनेश और नंद किशोर की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में बैठे कई बराती घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।
उधर, सड़क हादसे को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी का कहना है कि मृतक के स्वजन की ओर से तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।