गाजियाबाद। जिस समाज के मुखिया सेवाभाव में लीन हों, वहां के युवा और बच्चे भी उसी राह पर चलते हैं। यह भाव आज चरितार्थ हुआ जब नेहरू नगर स्तिथ गुलमोहर सोसायटी के निवासी बच्चों ने अपने स्कूल के साथ मिलकर पुरानी पुस्तकें पुनः उपयोग करने के लिए सभी का आह्वान किया।
गुलमोहर सोसायटी अपने अध्यक्ष मनवीर चौधरी जी के मार्गदर्शन में सदैव ही सामाजिक और सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है और सेवा कार्यों में भी अग्रसर रहती है। यह सकारात्मक भाव कहीं न कहीं पूरे समाज को प्रेरित करता है और सोसाईटी में रहने वाले सभी निवासी इससे न केवल लाभान्वित होते हैं साथ ही पूरे समाज के कल्याणार्थ आगे भी बढ़ते हैं।
स्थानीय निवासी विनय कक्कड़ की सुपुत्री आर्णा कक्कड़ नेहरू वर्ल्ड स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं और अपने आध्यात्मिक परिवार पावन चिंतन धारा की प्रशिक्षु भी। इस बच्ची ने जब यह ठाना की परीक्षा के बाद पुरानी पुस्तकें रद्दी में न जाएं तो वह जा पहुँची अपनी सोसायटी में इस बात को फैलाने के लिए अपने नन्हें भाई आर्यवीर संग आर डब्ल्यू ऐ के दफ़्तर। यहाँ उन्हें अध्यक्ष मनवीर चौधरी का आशीष मिला और साथ में यह वचन की पहला पुस्तकों का सेट अध्यक्ष जी के घर से आयेगा।
साथ ही उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी इस नेक कार्य में सहयोग करें। आज से शुरू हो चुकी इस मुहिम को मेनेजर राहुल त्यागी जी की देखभाल में सभी आने वाली पुस्तकों को आर डब्ल्यू ऐ ऑफिस में एकत्र की जाएंगी और 10 मार्च के बाद जो भी विद्यार्थी अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तकें लेना चाहते है वह गुलमोहर सोसायटी के दफ़्तर से प्राप्त कर सकते है। सभी से निवेदन है कि पुस्तकें व कॉपियां रस्सी से बाँध या किसी मजबूत थैले में रख उस सेट पर स्कूल व कक्षा का नाम अवश्य लिखें जिससे कि पुस्तक लेने वालों को सही पुस्तक का सेट दिया जा सके। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गौरव बंसल जी ने कहा कि इस नेक कार्य में गुलमोहर सोसायटी की पूरी टीम सहयोग करेगी।