नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे जल्द ही शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 59वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) के तहत पुरुषों और 30वें कोर्स शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) के तहत महिलाओं के लिए नियुक्तियां की जाएगी। भारतीय सेना एसएससी कोर्स अक्टूबर 2022 से शुरू होगा। इंडियन आर्मी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार टेक्निकल ऑफिसर पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च 2022 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2022 तक है।
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त या अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बस वे सभी सेमेस्टर की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री एग्जाम पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए। निर्धारित समय से पहले डिग्री दिखा सकते हों।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन
लेफ्टिनेंट – (लेवल-10) 56,100-1,77,500 रुपए
कैप्टन – (लेवल-10बी) 61,300-1,93,900 रुपए
मैजर – (लेवल-11) 69,400- 2,07,200 रुपए
लेफ्टिनेंट कर्नल – (लेवल-12ए) 1,21,2022- 2,12,400 रुपए
कर्नल – (लेवल-13) 1,30,600- 2,15,900 रुपए
ब्रिगेडियर – (लेवल-13ए) 1,39,600- 2,17,600 रुपए
मेजर जनरल – (लेवल-14) 1,44,200- 2,18,200 रुपए
लेफ्टिनेट जनरल एचएजी (लेवल-15) 1,82,200 – 2,24,100 रुपए
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी (लेवल-16) 2,05,400 – 2,24,400 रुपए
वीसीओएएस, सेना कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल (लेवल-17) 2,25,000 रुपए
सीओएएस (लेवल-18) 2,50,000 रुपए
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
जानिए आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
यहां ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई सेक्शन में जाकर आवेदन करें।
इसके लिए उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेसन करना होगा।
फिर ईमेल व पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आवेदन करना है।
Discussion about this post