कीव। यूक्रेन में युद्ध के हालात के बीच तमाम लोग यहां से निकलने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। भारत भी अपने नागरिकों को यहां से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रहा है। रूस के साथ भारत के बेहतर संबंधों के चलते भारतीय नागरिकों को यहां से बाहर निकलने में सहूलियत मिल रही है। इस संकट के बीच यूक्रेन में भारत का झंडा न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के नागरिकों की भी मदद कर रहा है।
एक तरफ जहां भारत से लगातार हर रोज ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को वापस लाया जा रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के छात्रों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के छात्रों को यहां से निकालने में पाक सरकार कुछ खास कदम नहीं उठा रही है। जिसके चलते पाकिस्तान के छात्र भारतीय झंडे की मदद से यहां से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है। खुद पाकिस्तानी छात्र इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि भारतीय झंडे से उन्हें मदद मिल रही है।
खुद पाकिस्तान के छात्र ने अपने अनुभव को साझा किया। पाकिस्तान के छात्र ने बताया कि हम जिस फ्लैट में रहते हैं, यहां आर्मी से हमारी बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि आपका झंडा भारतीय है, तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारत और रूस के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। जिसके बाद हमने तुरंत भारतीय झंडे का इंतजाम किया, हमने अपनी बस के सामने दो बड़े-बड़े झंडे लगाए जिससे कि हमे आसानी से बाहर निकलने में मदद मिले और सच में यह हमारे लिए काम किया। भारतीय झंडे देखकर लोगों ने सोचा कि हम भारतीय छात्र हैं और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं तो हमे आसानी से बाहर जाने के लिए क्लियरेंस मिलता गया।
यूक्रेन से रोमानिया के बुचारेस्ट पहुंचने वाले पाकिस्तानी छात्रों ने भारतीय झंडे का शुक्रिया अदा किया। एक छात्र ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब हमे पता चला कि भारतीय झंडे की मदद से आसानी से बाहर निकला जा सकता है तो मैं जल्दी से बाजार गया और मैं स्प्रे लेकर आया, इसके बाद मैंने कपड़ा लाया और भारतीय तिरंगा बनाया। मैंने पर्दे पर भारतीय तिरंगा बनाया, इसके बाद हम घर से बाहर निकलने के बाद राष्ट्रगान गाया और तिरंगा लगाया। छात्र ने बताया कि इस संकट में भारतीय झंडा और भारतीय लोग दोनों ही बहुत काम आए।
बता दें कि भारतीय छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए मोदी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए चार मंत्रियों की एक टीम को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा गया है जो स्थानीय सरकार की मदद से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने का मिशन चला रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1300 से अधिक भारतीय छात्रों को यहां सेस बाहर निकाला जा चुका है। खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी जानकारी दी है।