गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी निवासी आरके सिंह ने सुंदरकांड का पाठ करवाया। जिसके बाद देर शाम से भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया।
मंगलवार को गुलमोहर एन्क्लेव शिव भक्ति में लीन नजर आया। श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर पर आरके सिंह ने सुंदरकांड का आयोजन कर अपना उद्यापन संपन्न किया। सुंदरकांड के समापन पर सोसायटी के सभी लोगों के लिए प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था भी की गई। इसमें उपवास रखने वाले लोगों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई। इसके बाद मन्दिर में भगवान शिव का दूध व गंगाजल से रूद्राभिषेक भी किया गया। रूद्राभिषेक के बाद प्रसाद, खीर व ठंडाई का वितरण किया गया।
आरके सिंह ने बताया कि कोरोना काल के कारण सुंदरकांड का उद्यापन नहीं कर पाए थे जो महाशिवरात्रि के अवसर पर सम्पन्न कराने का अवसर मिला है। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव का अभिषेक कर सभी के लिए मंगलकामना की गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ए के जैन, जीसी गर्ग, विनम्र जैन, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अमित सिंघल, , एम एन भार्गव, परमजीत, मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, बी दयाल अग्रवाल सतीश चंद जयसवाल अंशुल गोयल अरविंद अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एन्क्लेववासी भी मौजूद रहे।