गाजियाबाद। इंदिरापुरम के अहिंसा खंड – दो की रिषभ क्लाउड – नाइन सोसायटी के कामन एरिया में कुत्तों को खाना खिलाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगेगा। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की ओर से नोटिस जारी किया है। नोटिस में लोगों से यह भी कहा गया है कि यदि कोई कुत्ते को खाना खिलाना चाहता है तो अपने फ्लैट में खिलाए। इसके बाद कुत्ते को बाहर छोड़ दें।
रिषभ क्लाउड – नाइन सोसायटी में नौ सौ फ्लैट हैं, जिनमें करीब तीन हजार लोग रहते हैं। एओए उपाध्यक्ष साकेत जैन का कहना है कि सोसायटी में करीब 40 कुत्ते हो गए हैं। लोग कुत्तों को कहीं भी खाना खिलाते हैं। इससे जगह – जगह गंदगी फैल रही है। साइकिल चला रहे बच्चों को कुत्ते काट लेते हैं। वाहनों के पीछे भौंकते हुए भागते हैं। कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। कुत्तों के डर के कारण कई बच्चे बाहर खेलने नहीं जाते हैं। रात में कुत्ते झुंड में भौंकते और कई बार रोते हैं। इससे भी लोग परेशान हैं। कुछ लोग बेसमेंट में भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। सोसायटी के गेट पास एक स्थान चिह्नित किया गया, जहां पर लोगों से कुत्तों को खाना देने की अपील की गई।
साकेत जैन का कहना है कि एओए की ओर से नोटिस जारी कर सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि कुत्तों को अपने घर में खाना खिलाएं और बाहर लाकर छोड़ दें। यदि कोई कामन एरिया में कुत्तों को खाना खिलाता है तो उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।