साहिबाबाद। रामप्रस्थ स्थित दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की 10 मीटर एयर पिस्टल व राइफल शूटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें फोर्स के जवानों के साथ देशभर से करीब पांच सौ निशानेबाज हिस्सा लिए हैं। पांच दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का नाम खेलो इंडिया के लिए भेजा जाएगा।
विश्व में शूटिग प्रतियोगिताओं में जूरी रहने वाले भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के पूर्व सचिव कर्नल जयवंत सिंह की याद में यह छठीं शूटिग प्रतियोगिता दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई है। रविवार से शुरू इस प्रतियोगिता को अत्याधुनिक सुविधाओं के तहत कराई जा रही है। इसमें विभिन्न आयु वर्ग समेत 42 श्रेणी में शूटिग प्रतियोगिता होगा। लोगों ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें आर्मी के गोरखा रेजीमेंट और सीआइएसएफ मुख्यालय के भी जवानों ने इस शूटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।
शुक्रवार को पहले दिन दीप मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. पी कुमार ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कई निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल में दमखम दिखाया। अलीगढ़ के अवनीश कुमार ने चार सौ में 378 स्कोर किया। रेंज इंचार्ज संगीता ने व्यवस्था संभाली। तीन मार्च तक यह प्रतियोगिता चलेगी। शूटिग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें खेलो इंडिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा।