पूर्वी दिल्ली/गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली शाहदरा के तत्वाधान में निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में किया गया। जिसमें गाजियाबाद के श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर की टीम द्वारा कैंसर के साथ ही बीपी तथा शुगर की भी निःशुल्क जाँच की गई। कैंप में 24 मरीजों की मेमोग्राफी समेत कुल 80 मरीजों की जाँच की गई। इस दौरान जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली शाहदरा के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया को बताया गया है। ऐसे में सभी सेवाओं में स्वास्थ्य सेवा सबसे बड़ी है। यही वजह है कि रोटरी क्लब एवं श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा लगातार निःशुल्क कैंसर डिटेक्शन कैंप का आयोजन होता रहा है। जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। साथ ही समय रहते कैंसर मरीजों की पहचान और उनका प्रभावी इलाज हो सके। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।
इस दौरान डॉ. दीपांशु (फिजीशियन) ने कहा कि तनाव, दूषित खान-पान, अव्यवस्थित जीवनशैली व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी आदि के चलते कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सभी को अपने व अपने परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए समय-समय पर जाँच अवश्य करानी चाहिए। वहीं डॉ. महिमा (फिजीशियन) ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर काफी आम हो गया है। ब्रेस्ट में गांठ बनना, पानी निकलना, बगल में सूजन तथा ब्रेस्ट के आकार में बदलाव आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में कैंसर की संभावनाओं से बचाने में समय-समय पर शरीर की जाँच काफी अहम भूमिका निभाता है।
बातचीत के दौरान कैंसर चैरिटेबल सोसाइटी के चेयरमैन के.के. भटनागर ने जानकारी दी कि श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में निम्न आय वर्ग के लोगों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले 25 से 40 प्रतिशत तक कम दरों पर होता है। यहाँ प्रतिदिन 50 से 60 मरीज ओपीडी में देखे जाते हैं तथा इतने ही मरीजों की रेडियोथेरेपी भी की जाती है। रोजाना 20 से 30 मरीज कीमोथेरेपी के होते हैं। दवाओं पर भी 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जाती है। जबकि प्रत्येक रविवार को आपीडी मरीजों को निःशुल्क देखा जाता है।
कैंसर चैरिटेबल सोसाइटी के महासचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि 7000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैले श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में कैंसर मरीजों की चिकित्सा एवं सेवा के लिए करीब 150 लोगों का स्टाफ तैनात हैं। जहाँ वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. ऋषि गुप्ता, वरिष्ठ सर्जन डॉ. मोहित भटनागर, फिजीशियन डॉ. महिमा, फिजीशियन डॉ. वैभव अग्रवाल, फिजीशियन डॉ. रवींद्र भारद्वाज एवं फिजीशियन डॉ. नीरज आदि अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में कैंसर मरीजों का प्रभावी इलाज किया जाता है। यहाँ के मरीज स्टॉफ के फ्रेंडली व्यवहार को लेकर कायल रहते हैं। यही वजह है कि बेहतर इलाज के माध्यम से हजारों कैंसर मरीजों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का श्रेय इस कैंसर इंस्टिट्यूट को जाता है।
सीनियर ऑकोलॉजिस्ट एवं श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ऋषि गुप्ता ने बताया कि 45 बेड से युक्त इस अस्पताल में ओपीडी, कैंसर सर्जरी, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, मैमोग्राफी, पैथोलॉजी लैब, डिजिटल एक्स-रे, 24 घंटे भर्ती, 24 घण्टे फार्मेसी तथा एम्बुलेंस आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस दौरान आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सर्वरोटेरियन अनिल जैन, सुनील अग्रवाल, रमन अग्रवाल, अनूप गुप्ता एवं प्रगति मित्तल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कैंप के अन्त में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली शाहदरा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर की ओर से आई स्वास्थ्य जाँच टीम के प्रति आभार प्रकट किया।
Discussion about this post