सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है और पांचवें चरण के लिए रविवार 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो हेलिकॉप्टर से बुलडोजर (जेसीबी) देखकर काफी खुश नजर आ रहे है।
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 25 फरवरी को चुनाव प्रचार के लिए सुल्तानपुर जिले के कतका बाजार में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर से जनसभा स्थल पर खड़े बुलडोजर (जेसीबी) को देख और काफी खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से बुलडोजर दिखाई दिया, उन्होंने अपने सहयात्री को इशारे में बुलडोजर को दिखाया। इसके बाद सीएम योगी ने कहा, ‘वहां देखो.. बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।’
तो वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुल्तानपुर में जहां सीएम योगी की जनसभा थी वहां चार बुलडोज़रों को सजा-धजा कर खड़ा किया गया था। इनके ठीक ऊपर ‘बाबा का बुलडोज़र’ नाम का बैनर भी लगाया गया था। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है, वो एक्सप्रेस हाईवे भी बनाता है और माफिया अपराधियों को भी रगड़ता है।’
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘जब मैं यहां आ रहा था, तो देख रहा था कि पीछे चार-चार बुलडोज़र खड़े हैं। एक नहीं, चार-चार हैं। मुझे लगता है कि पांच विधानसभा हैं, एक-एक में भेज देंगे सबको तो अभी से संदेश दे देगा।’
Discussion about this post