गाजियाबाद। शहर के व्यस्त मार्केट में शुमार तुराबनगर मार्केट में शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने समय पर आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा नुकसान हो सकता था हालाँकि दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, रात करीब 3 बजे कंट्रोल रूम को तुराबनगर मार्केट में एक दुकान में आग लगने की खबर मिली। चूँकि रात के समय में सुनसान रास्तों की वजह से दमकल की गाड़ी जल्द पहुंच गए। फायर फाइटर्स ने तुरंत बचाव-राहत कार्य शुरू कर दिया। शटर को तोड़ा गया। उसके बाद पानी की बौछार अंदर तक पहुंचाई गई। तीन फायर टेंडर बुलाकर आग बुझाई गई। हालांकि तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह अग्निकांड हुआ होगा। दुकान में भीषण आग की वजह से आसपास की दुकानों के बाहर लगे होर्डिंग, बोर्ड जल गए।
तुराबनग मार्केट में 70 फीसदी दुकानें सिर्फ कपड़े की हैं और बाकी कॉस्मेटिक आइट्म्स से जुड़ी हैं। अगर आग बेकाबू होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यहां मुख्य रास्ता बेहद संकरा है। बाइक के अलावा कोई और वाहन दिन के समय में इस मार्केट से नहीं गुजर सकता।
साल-2013 में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस मार्केट का सर्वे किया था। इसका मकसद था कि आपदा के वक्त यहां के लोगों को कैसे सुरक्षित रखा जाएगा। सर्वे के बाद क्या हुआ, किसी को नहीं पता। यहां ज्यादातर दुकानदारों के पास फायर फाइटिंग सिस्टम तक नहीं हैं।
Discussion about this post