नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच ट्विटर ने फुटेज व सूचनाएं साझा करने वाले कई अकाउंट अचानक ब्लाक कर दिए। हालांकि, उसने बाद में कहा कि ऐसा गलती से हुआ है।
ट्विटर के साइट इंटीग्रिटी चीफ योएल रोथ ने एक ट्वीट में कहा कि कंपनी की ह्यूमन मॉडरेशन टीम से गलती हुई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमारे काम के हिस्से के रूप में हेरफेर करने वाले मीडिया को सक्रिय रूप से संबोधित करने के सिलसिले में ह्यूमन एरर की वजह से ऐसा हुआ। हम इस मामले को ठीक कर रहे हैं और इससे प्रभावित लोगों तक पहुंच रहे हैं।
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (ओएसआइएनटी) के शोधकर्ता ओलिवर एलेक्जेंडर ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘पिछले 24 घंटे के दौरान दो बार ब्लाक किए जाने के बाद पुन: लौट आया हूं। पहली बार तोड़फोड़ / गैस हमले का पर्दाफाश करने पर और दूसरी बार रूस में यूक्रेन के हमले से संबंधित सच्चाई सामने लाने पर। ट्विटर को ऐसे ब्लाक के खिलाफ कोई कार्रवाई करनी चाहिए।’ ओएसआइएनटी के एक अन्य शोधकर्ता कायल ग्लेन का अकाउंट भी 12 घंटे तक ब्लाक रहा।
Discussion about this post