साहिबाबाद। दिल्ली जलबोर्ड से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी के खाते से 28 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित का आरोप है कि बैंककर्मी की मिलीभगत से चेकबुक बनवाकर खाते से पैसे निकाले गए हैं। पीड़ित ने बुधवार को टीला मोड़ थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस जांच में जुटी है।
लोनी के कोतवालपुर गांव के बलजीत सिंह दिल्ली जलबोर्ड से सेवानिवृत्त हैं। टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक में उनका खाता है। बुधवार को वह खाते से पैसा निकालने बैंक गए तो पता चला कि उनके खाते में सिर्फ दो लाख रुपये हैं, जबकि 30 लाख रुपये होने चाहिए थे। उन्होंने खाते से लेनदेन का विवरण निकलवाया। इसके बाद चला कि चेक के जरिए विभिन्न बैंक ब्रांच से उनके खाते से 28 लाख रुपये निकाले गए हैं।
पीड़ित बलजीत सिंह का कहना है कि 20 जनवरी 2022 को किसी ने उनके बैंक खाते की चेकबुक निकलवाई। चेक द्वारा आरटीजीएस से अलग-अलग शाखाओं से पैसे निकाले गए हैं। वहीं पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कोई चेकबुक नहीं निकलवाई है। पीड़ित ने बताया कि चेक पर हस्ताक्षर उनके नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि बैंककर्मी के साथ मिलकर किसी ने चेकबुक निकलवाई और फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाले हैं।
उन्होंने कहा कि चेकबुक के लिए आवेदन नहीं किया। किसी चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया। इसके बाद भी खाते से पैसे निकल गए। इसमें जरूर किसी न किसी बैंककर्मी का हाथ है। बैंक से उन्हें पता चला कि डाक के जरिए चेकबुक भेजी गई थी, लेकिन बलजीत सिंह को नहीं मिली। पीड़ित ने टीला मोड़ थाने में मामले की शिकायत दी है।
उन्होंने टीला मोड़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। टीला मोड़ थाना एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिन खातों में पैसे गए हैं, उनका डाटा लेकर कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post