गाजियाबाद। मुरादनगर शहर की एक कालोनी में रिश्तेदारों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां चचेरे-ममेरे भाइयों ने 10 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर की एक कालोनी की 10 साल की बच्ची कक्षा तीन में पढ़ती है। सोमवार शाम को उसके चचेरे और ममेरे दो भाइयों ने बच्ची को टाफी दिलाने के बहाने अपने घर बुलाया। आरोपितों के परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वे घर पर अकेले थे।
आरोप है कि आरोपितों ने बच्ची से बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपितों ने बच्ची से जबरदस्त मारपीट की। चीख निकलने पर आरोपितों ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। किसी तरह बच्ची दो घंटे बाद अपने घर पहुंची। लहूलुहान हालत में देख स्वजन को सब कुछ समझ आ गया। डर के कारण पहले तो बच्ची ने कुछ नहीं बताया लेकिन काफी देर की मेहनत के बाद बच्ची ने रिश्तेदारों के नाम बता दिए।
परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची के बयानों के आधार पर पुलिस ने शान इलाही और उवैद को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मुरादनगर में मोहल्ला सराय मंडी के रहने वाले हैं। दोनों आरोपितों की उम्र 25 साल के आसपास है और वे शादीशुदा भी बताए गए हैं। दोनों मुरादनगर में मोहल्ला सराय मंडी के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। हिरासत में लेकर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उनके विरुद्ध आईपीसी सेक्शन-376डी, 506 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। एसओ ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक है। उसको प्राथमिक उपचार दिया गया है।