गाजियाबाद। जनपद में एक बैंक मैनेजर के बेटे ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक कई दिनों से घर से गायब था। परिजनों ने जिसकी बुधवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कविनगर थाने के इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि राजनगर के सत्यदीप अपार्टमैंट में बैंक मैनेजर राजीव शर्मा परिवार सहित रहते हैं। राजीव शर्मा ने बुधवार सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर थाने आकर बेटे विभोर शर्मा (26) के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में यह भी बताया कि घर से जाने के बाद विभोर ने उनके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। जिसमें जिंदगी खत्म करने जैसी बातें लिखी हुई थीं। इसके बाद परिजन हक्के-बक्के रह गए और पुलिस संग मिलकर खोजबीन शुरू कर दी।
विभोर की लाश सेक्टर-13 राजनगर में सर्विस लाइन स्थित मकान नंबर-13 के सामने सिक्योरिटी गार्ड के बैठने वाले केबिन में मिली। विभोर की कनपटी पर गोली का निशान था। पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक वह बीते काफी समय से सुसाइड करने की बात कर रहा था। अभी हाल ही में उसकी नौकरी गुरुग्राम में लगी थी और यहां उसे शुक्रवार ज्वाइन करना था। तनाव की वजह परिजन स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। मामले में राजीव शर्मा ने खुदकुशी का मुकदमा थाना कविनगर में दर्ज कराया है।