इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को टीवी डिबेट के जरिए बहस की चुनौती दी है। इमरान ने कहा है कि इस तरह से दोनों देश एक-दूसरे के बीच के विवाद सुलझा सकते हैं।
इमरान खान ने रूसी मीडिया समूह रशियन टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नरेंद्र मोदी के साथ टीवी पर डिबेट में हिस्सा लेना अच्छा लगेगा।” उन्होंने कहा कि यह भारतीय उपमहाद्वीप के अरबों लोगों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे दोनों देश अपने बीच के मसलों को चर्चा से खत्म कर सकते हैं।
इमरान आगे कहते हैं, भारत एक शत्रुतापूर्ण देश बन गया, इसलिए उनके साथ व्यापार न्यूनतम हो गया है, हमारी सरकार की नीति है कि सभी देशों के साथ व्यापार संबंध बनाए रखना।
गौरतलब है कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को कश्मीर से विशेष दर्जा छीनते हुए अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के राजनयिक संबंध निचले स्तर पर हैं।
Discussion about this post