गाजियाबाद। बहुमंजिला इमारतों में आए दिन कोई ना कोई हादसा हो जाता है। उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने काम को अंजाम देने में लगे रहते हैं।
थाना इंदिरापुरम इलाके में भी एक ऐसा ही खतरनाक वीडियो सामने आया है, जो लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट की खिड़कियों के शीशों को जान जोखिम में डालकर सफाई करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वही स्तब्ध रह जाता है।
इंदिरापुरम इलाके की शिप्रा रिवेरा सोसायटी में रहने वाली श्रुति ठाकुर ने बताया कि रविवार को अक्सर सभी लोग घर में रहते हैं। इस रविवार को भी सभी लोग अपने घरों में थे। अचानक जब वह अपने घर के बाहर की बालकनी में आई तो उनकी नजर सामने वाली इमारत की चौथी मंजिल पर गई। जहां पर करीब 45 वर्षीय एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर फ्लैट के शीशे बाहर की तरफ से साफ करती हुई नजर आ रही थी। उन्होंने देखा तो उनकी सांस अटक गईं।
श्रुति ने बताया कि उन्होंने तत्काल महिला को आवाज लगाई, लेकिन या तो महिला ने उनकी आवाज नहीं सुनी या वह सुनकर अनसुना कर रही थी। बहरहाल जब महिला ने उनकी आवाज नहीं सुनी तो श्रुति ने अपनी बेटी को उस फ्लैट में भेजा। जब तक उनकी बेटी उस घर में पहुंची तो महिला घर के अंदर जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाई और आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दी, ताकि एओए के पदाधिकारी ऐसे जोखिम में जान डालकर काम करने वाले सभी लोगों को सचेत कर सकें।
बता दें कि इससेे पहले फरीदाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर एक्सरसाइज कर रहा था। इस तरह अब गाजियाबाद का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Discussion about this post