गाजियाबाद: कहीं आप पर बिजली का बिल तो बकाया नहीं, विद्युत विभाग लेगा एक्शन

गाजियाबाद। जनपद में 15 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया। विद्युत निगम ऐसे उपभोक्ताओं के घरों के कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है।

विद्युत निगम ने कुल 28 हजार से अधिक कनेक्शन लेने के बाद बिजली बिल जमा न करने वालों उपभोक्ताओं को चिन्हित किया था। इन पर विभाग का करीव 86 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया था। काफी मशक्कत के बाद एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत करीब 13 हजार उपभोक्ताओं से चार करोड़ रुपये ही जमा कराए जा सके। विद्युत निगम बकाया वसूली को लेकर अब सख्ती बरत रहा है। अब निगम ने जनपद में ऐसे बचे हुए लगभग 15 हजार उपभोक्ताओं सूची तैयार की है, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद अब तक एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया। ऐसे उपभोक्ताओं पर विभाग के 82 करोड़ रुपये बकाया हैं।

इसके अलावा 1.10 लाख उपभोक्ताओं ऐसे हैं, जिनके पास विद्युत निगम का बकाया है। इनमें ऐसे भी बकायेदार हैं, जिन्होंने पांच साल से भी ज्यादा समय से एक भी रुपया जमा नहीं किया है। इसके अलावा करीब तीन हजार बकायेदार ऐसे हैं, जिनके पास विद्युत निगम का 10-10 लाख से अधिक का बकाया है। तीन बार नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं किया है।

निगम की ओर से अभियान चलाकर ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया वसूला जाएगा। साथ ही भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। वसूली के लिए सभी विद्युत खंड अधिकारियों को अभियान चलाकर वसूली और कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version