जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सेना के दो जवान शहीद

File Photo

श्रीनगर।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शनिवार (19 फरवरी) की सुबह से मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। सुरक्षा बलों और पुलिस की ज्वाइंट टीम की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक तलाश जारी है।

फरवरी के पहले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर के शोपियां के नदीगाम इलाके में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। आतंकवादी की पहचान शोपियां के बोंगम निवासी उमर इशफाक मलिक के रूप में हुई थी। वह पिछले साल नवंबर 2021 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।

फरवरी के पहले हफ्ते में ही श्रीनगर पुलिस ने जकूरा इलाके में मुठभेड़ के बाद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)-द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े दो आतंकवादियों को मार गिराया था।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा था कि मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है। हाजम हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था।

Exit mobile version