आज कैंसिल हैं 250 से ज्यादा ट्रेन, इनमें कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आज 250 से अधिक ट्रेनों को विभिन्‍न कारणों से रद्द किया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट और रिशेड्यूल भी किया गया है। ऐसे में अगर आपने आज ट्रेन यात्रा का प्‍लान बनाया है तो घर से निकलने से पहले जान लें कि कहीं इन रद्द और डायवर्ट या रिशेड्यूल ट्रेनों में आपकी ट्रेन भी तो नहीं है? इससे आपको रेलवे स्‍टेशन पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

भारतीय रेलवे की ओर से हर यह जानकारी साझा की जाती है, जिसे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद से आसानी से कुछ स्‍टेप्‍स को फॉलो करके देखा जा सकता है। शनिवार (19 फरवरी, 2022) को रद्द या डायवर्ट ट्रेनों की बात करें तो 253 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि छह ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 29 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

यहां यह गौर करने वाली बात है कि रेलवे की ओर से लगातार इस सूची को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी बेवसाइट से हासिल करें।

Exit mobile version