उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख चौधरी जयंत सिंह और बसपा प्रमुख मायावती की एक तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि जयंत ने बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दे दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से गलत है।
आवेश कुमार ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, ‘बसपा सुप्रीमो मायावती से लखनऊ स्थित उनके निवास पर मिलने पहुँचे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी। सब जानते है इस बार बसपा सरकार’ एक दूसरे यूजर संतोष ने लिखा, ‘बहुजन समाज पार्टी कि नेता बहन मायावती जी को मिलने ऊनके आवास पर पहुचे राष्ट्रीय लोकदल के नेता मा जयंत चौधरी’ वहीं अभिषेक ने लिखा है कि पश्चिम में बसपा की ताकत देखकर RLD नेता जयंत चौधरी मिलने पहुंचे बहन मायावती जी से।
क्या है हकीकत?
‘यूपी विधानसभा चुनाव के बीच जयंत चौधरी ने मायावती से मुलाक़ात की’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Live Hindustan द्वारा 16 मार्च 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, रालोद के तत्कालीन उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। यह मुलाकात लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास पर हुई। बैठक में बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के साथ ही रालोद के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे, शिव करन सिंह व विक्रम सिंह भी मौजूद थे। रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर मौजूद है।
हमारी पड़ताल में मायावती और जयंत चौधरी के हालिया मुलाकात की कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। मौजूदा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा और रालोद के बीच गठबंधन है। वहीं, मायावती ने इस बार अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘जयंत चौधरी मायावती से मिलने पहुंचे’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर 16 मार्च, 2019 की है। इसका हालिया विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
Discussion about this post