ओटावा। कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन से निपटने के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है। कनाडा के इतिहास में यह पहला मौका है जब आपातकाल की घोषणा हुई है।
कनाडा की सरकार ने वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ ट्रक ड्राइवर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे मजबूर होकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसने के लिए पहले ही इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के बैंक खातों को भी फ्रीज किया जाएगा। कनाडा में 50 वर्षों में पहली बार इमरजेंसी एक्ट लागू हुआ है।
ट्रूडो ने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाए हैं उसका दायरा समय-सीमित, उचित और आनुपातिक होगा। इमरजेंसी के दौरान सेना को तैनात नहीं किया जाएगा, लेकिन अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने और उनके ट्रकों को जब्त करने के लिए ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे, इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन की फंडिंग को बैन किया जाएगा। बैंक बिना अदालत के आदेश के ही प्रदर्शनकारियों के पर्सनल एकाउंट फ्रीज कर सकेंगे।
वहीं भारत के किसान आंदोलन का ट्रूडो ने समर्थन किया था और कहा था कि उनकी सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के साथ खड़ी है। ट्रूडो ने कहा था, ‘स्थिति चिंताजनक है. हम प्रदर्शन कर रहे किसानों के परिवारों और दोस्तों को लेकर चिंतित हैं। मैं बता दूं कि शांतपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा मौजूद रहेगा। हम अपनी चिंताओं को लेकर भारतीय अधिकरियों से बात कर रहे हैं. ये हम सभी के साथ आने का वक्त है।’
ट्रूडो ने भारत के आंदोलन का तो समर्थन किया लेकिन अब जब खुद उनके देश में प्रदर्शन हो रहे हैं तो ट्रूडो ने देश में आपातकाल लगा दिया है। इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया जा रहा है जिसमें एक जगह ट्रूडो ट्रक पर बैठे किसान का समर्थन करते दिख रहे हैं वहीं एक दूसरी तस्वीर में एक ट्रक उनका पीछा कर रहा है जिस पर कर्मा लिखा है।