संसद टीवी को किया गया हैक, यूट्यूब ने चैनल को किया बंद

नई दिल्ली। यूट्यूब ने संसद टीवी के आधिकारिक अकाउंट को बंद कर दिया है। चैनल के पेज पर जाने पर लिखा आ रहा है कि ‘यूट्यूब के कम्‍युनिटी गाइडलाइंस के उल्‍लंघन के लिए इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है।’ संसद टेलीविजन के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि हैकर्स ने चैनल को हैक करके यूट्यब की गाइड लाइन तोड़ दी।

संसद टेलीविजन के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि संसद टीवी के चैनल पर 15 फरवरी, 2022 की देर रात 01:00 बजे इस पर एक अनऑथराइज्ड एक्टिविटी (लाइव स्ट्रीमिंग) की गई। हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर Ethereum कर दिया गया था। जिसके चलते हमारे चैनल को बैन कर दिया गया है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस अलर्ट की जानकारी दी। हमारी टीम चैनल को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रही है।

गूगल ने यूट्यूब कंटेट क्रिएटर और चैलन चलाने वालों के लिए एक पॉलिसी बनाई है, जो उसके support.google.com पर दी है। इस पॉलिसी के मुताबिक, आप यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आपका चैनल, यूट्यूब पर कमाई करने से जुड़ी पॉलिसी को फॉलो करता हो। पॉलिसी में यूट्यूब के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सर्विस की कंडीशन, कॉपीराइट और गूगल एडसेंस प्रोग्राम की पॉलिसी शामिल हैं। ये पॉलिसी उन लोगों पर लागू होती हैं जो ‘यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम’ में शामिल हैं या शामिल होना चाहते हैं।

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने किया अलर्ट
भारत में साइबर सुरक्षा की घटनाओं पर नजर रखने वाली नोडल एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने भी इस घटना के लिए संसद टीवी को अलर्ट किया है।संसद टीवी के अनुसार, YouTube ने सुरक्षा खतरों को स्थाई रूप से ठीक करना शुरू कर दिया है और इसे जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।

Exit mobile version