बीएचयू प्रोफेसर ने प्रदर्शनी में सीता राम की जगह लगाई पत्नी और खुद की तस्वीर, मचा बवाल

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विजुअल आर्ट्स की एक प्रदर्शनी लगी है। इस प्रदर्शनी पर अब विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद का कारण कोई और नहीं बल्कि खुद विजुअल आर्ट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरेश कुमार हैं, जिन्होंने भगवान श्रीराम की तस्वीर पर अपना और माता सीता के तस्वीर पर अपनी पत्नी का चेहरा लगा दिया। वहीं, इन तस्‍वीरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है।

दृश्य कला संकाय में पांच फरवरी से जारी कला प्रदर्शनी में विभाग के शिक्षकों समेत 46 कलाकारों की ओर से चित्रकला, मूर्तिकला, वस्त्र विन्यास, छायाचित्र, सिरामिक्स, ग्राफिक डिजाइन आदि पर आधारित कलाकृतियां लगाई गई हैं। इसी में मूर्तिकला विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने भी अपनी और से तैयार कलाकृतियां लगाई हैं। इसी में से एक तस्वीर में उन्होंने भगवान राम के चेहरे की जगह उस पर अपना चेहरा बनाया है। इसमें प्रभुश्री राम के साथ माता सीता का चेहरा भी कुछ अलग दिख रहा है। छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन भी करेंगे।

बीएचयू के दृश्य कला संकाय में जिस प्रदर्शनी में भगवान श्रीराम के तस्वीर की जगह शिक्षक ने अपना चेहरा लगाया है, उसका उदघाटन पांच फरवरी को कुलपति प्रो.सुधीर कुमार जैन ने किया था। यहीं नहीं कुलपति ने कला वीथिका में लगे प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया था। अब सवाल यह है कि जब कुलपति ने उदघाटन किया था, तब इस तरह की हरकत संबंधित शिक्षक ने क्यों की।

Exit mobile version