गाजियाबाद: रेलिंग तोड़ हिंडन नहर में गिरी कार, शादी में शामिल होने आए तीन युवकों की मौत

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में देर रात एक दर्दनाक हादसे हुआ। एक तेज रफ्तार स्कोडा कार रेलिंग तोड़कर हिंडन नहर में जा गिरी। कार में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक गुरूवार रात करीब एक बजे राहगीर ने हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। उसमें तीन युवक सवार थे। तीनों को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पहचान दीपक विहार, खोड़ा के 20 वर्षीय सोनू व 18 वर्षीय देव गुप्ता और पीएसी कैंप के पास, अलीगढ़ के 22 वर्षीय ललित के रूप में हुई। ललित सोनू का रिश्तेदार था। कार सवार युवक खोड़ा क्षेत्र से अपने दोस्त की बहन की शादी में इंदिरापुरम के एक फार्म हाउस में आए थे। वह शादी से वापस लौट रहे थे और अचानक ये दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई।

शादी कनावनी के रायल एंबिएंस बैंक्वेट हाल में थी। यह बैंक्वेट हाल घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर है। पुलिस जब कार को नहर से बाहर निकाल रही थी तो शादी में शामिल तमाम लोग मौके पर आ गए थे। उन लोगों ने ही युवकों को देखकर शिनाख्त की। वहीं, हादसे के बाद से जान गंवाने वालों के घरों में कोहराम मचा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के स्वजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version