श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड में अपनी पहली फिजिकल रैली को संबोधित किया। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में पीएम मोदी ने सैनिकों के मुद्दे को जमकर उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी नहीं भूल सकते कि कांग्रेस ने कैसे सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे। पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा तक कहा था। ये कांग्रेस की सेना के लोगों के लिए नफरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर स्थित एनआईटी उत्तराखंड के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने गढ़वाली में सबसे पहले अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा कि चुनाव मैदान में होने के बावजूद पूर्व में मैं देवभूमि आया। देवभूमि की माटी को माथे लगाने का मन था। बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया। उन्होंने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली, पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी जैसे वीरों की भूमि को मैं प्रणाम करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं। उन्होंने देश का दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मन में एक गहरी तकलीफ़ भी है। मुझे ये ज़िक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है। कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा। पीएम ने कहा कांग्रेस ने सेना से सबूत मांगे। इन्होंने जनरल रावत को सीडीएस बनाने पर विरोध किया। उन्हें सड़क का गुंडा तक कहा। आज वोट के लिए जनरल रावत के नाम का सहारा ले रहे हैं। कांग्रेस को जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोग की है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी सोच केवल सत्ता के सुख तक सीमित है, वह बलिदान और देश सेवा का मूल्य नहीं समझते। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग वन रैंक वन पेंशन को लेकर झूठ बोलते रहे, आंखों में धूल झोंकते रहे।
Discussion about this post