नई दिल्ली। कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद मामले में पाकिस्तान द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भारत ने भी पलटवार किया है। इस मामले में पाकिस्तान के आईबी मिनिस्टर चौधरी फवाद हुसैन के साथ ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी ट्वीट किया है।
भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को आधारहीन और झूठा बताया है। भारतीय राजदूत ने कहा कि हमारा देश वर्षों से धर्मनिरपेक्ष है और आगे भी रहेगा। वहीं पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी पलटवार किया है और कहा है कि कुछ लोग भारत की समावेशी संस्कृति को बदनाम करने की साजिश के तहत संस्थानों के ड्रेस कोड और अनुशासन के फैसले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के सामाजिक-शैक्षणिक-धार्मिक अधिकारों को बेशर्मी से कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों सहित अल्पसंख्यकों के समान अधिकार, सम्मान, समृद्धि, सहिष्णुता, सद्भाव और समावेशिता के प्रति भारत हमेशा प्रतिबद्ध रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इंडियन चार्ज डी’अफेयर्स सुरेश कुमार को तलब किया था। पाकिस्तान मंत्रालय ने कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब पहनकर स्कूलों में एंट्री देने से रोके जाने पर ‘चिंता’ जताई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हिजाब पहनने से रोकने को भारत में मुस्लिमों के दमन के प्लान का हिस्सा है।
शाह कुरैशी ने ट्वीट कर कहा-मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना मौलिक मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। किसी को भी इस मौलिक अधिकार से वंचित करना और उन्हें हिजाब पहनने के लिए आतंकित करना बिल्कुल दमनकारी है।