गाजियाबाद: बूथ से निराश लौटी बुजुर्ग मतदाता, पोस्टल बैलेट से पहले ही पड़ गया वोट

गाजियाबाद। जनपद में आज गुरूवार को पहले चरण में मतदान चल रहा है, सुबह 9 बजे तक 8 फीसद मतदान हो चुका है। इस बीच एक मामला सामने आया है जिसमे वोट डालने पहुँचीं बुजुर्ग मतदाता का पोस्टल बैलट से पहले ही वोट हो है।

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट स्थित सेठ मुकुंद लाल कॉलेज में 71 साल की नसीब अपने बेटे के साथ वोट डालने के लिए पहुंची। बूथ पर तैनात निर्वाचन कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि उनका वोट पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिए पड़ चुका है। बूथ पर रखी गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नसीम के नाम के आगे लाल रंग के पेन से PB (पोस्टल बैलेट) लिखा हुआ था। नसीम के बेटे ने बताया कि उनके परिवार से एक भी सदस्य ने पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं किया। आखिर उनका वोट कैसे डाल दिया गया।

सपा ने उठाया सवाल
इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- गाजियाबाद में एक बुजुर्ग महिला जब बूथ पर पहुंची तो पोस्टल बैलेट से उनका वोट पड़ चुका है। ये धांधली बीजेपी के इशारे पर हो रही है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि निष्पक्ष चुनाव हो।

Exit mobile version