लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंगलवार को इसे जारी किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे और उन्होंने पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में घोषणा पत्र को जारी किया। घोषणापत्र के साथ-साथ भाजपा ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इसमें करके दिखाएगी, भाजपा आएगी लाइन भी है।
गृह मंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना भाजपा के लोक कल्याण संकल्प को जारी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 5 साल पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा करके दिखाया और आगे भी पूरा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 साल के बाद यूपी में दंगे समाप्त हो गए हैं, आज कर्फ्यू नहीं, धूमधड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। हर बेटी बेखौफ स्कूल जाती है, बहन बेटियों को बाहर जाने में कोई संकोच नहीं होता।
भाजपा के संकल्प पत्र 2022 के प्रमुख बिंदु
- प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य
- उज्ज्वला योजना के तहत होली दिवाली पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त
- 60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा
- प्रदेश के सभी नागरिकों को निश्चित अवधि में मिलेगी 339 सरकारी सुविधाएं
- मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में बनेंगे एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर
- अगले 5 सालों तक सभी किसानों को सिंचाई पर मुफ्त बिजली
- गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान
- कन्या सुमंगला राशि बढ़ाकर 15000 से 25000 रुपये
- सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगनी किसान सम्मान निधि
- मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
- मेधावी छात्रों को लैपटॉप
- यूपीएससी समेत सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या होगी दोगुनी
- लता मंगेशकर की स्मृति में बनेगी परफॉर्मिंग आर्ट्स अकैडमी
- काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी, प्रयागराज में मेट्रो
- वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500
- प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था
- हर मण्डल में कम से कम एक विश्वविद्यालय
- हर परिवार को कम से कम एक रोजगार
- बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक
- एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे
- लव जिहाद रोकने के लिए दस साल की सजा और एक लाख का जुर्माने का प्रावधान
- माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर गरीबों को सस्ता खाना देंगे।