अलीगढ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। मतदान से कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जो काम किए हैं वह सड़कों पर, मेडिकल कॉलेज के रूप में लोगों को दिख रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की सरकार में कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनाई गई। क्या अब उनसे कहने की जरूरत है कि आप लोग कब्रिस्तान से ही वोट भी ले लीजिए। इन लोगों के पास जनता के लिए कोई विजन नहीं था।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने कल समाजवादी पार्टी से पूछा कि हमारे काम तो दिखाई दे रहे हैं, सड़क बनी, मेडिकल कॉलेज बने, लोगों के मकान बनाए जा रहे हैं, लोगों को कनेक्शन दिए जा रहे हैं, विधवा पेंशन दी जा रही है, वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। आपने लोगों के लिए क्या , आपने भी कोई विकास कराया है तो उन्होंने कहा हमारे पास विजन नहीं था सड़क नहीं बना सकते थे, मेडिकल कॉलेज नहीं बना सकते थे लेकिन हमने कब्रस्तान की बाउंड्री वॉल बनाई है। ये कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने वाले लोगों को बोलने की आवश्यकता है क्या, कब्रस्तान से वोट भी ले लीजिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की कर्म व जन्मभूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां आकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर भी दुख जताते हुए मंच से श्रद्धांजलि अर्पित की। एक बार फिर राजा महेंद्र प्रताप सिंह का जिक्र करते हुए कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अलीगढ़ में उच्च शिक्षा के अत्याधुनिक विश्वविद्यालय के निर्माण की आधारशिला चार माह पहले प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा रखी जा चुकी है।
योगी ने काह कि हमने जो कहा वह करके दिखाया। वे पेशेवर, दंगाई, माफियां जो सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों के ऊपर अत्याचार करते थे। जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो वही अपराधी गले में तख्ती लटकाके जान की भीग मांगते हुए थानों की चौखट में जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम सपा और बसपा के समय क्यों नहीं हो पाया था। इसका कारण साफ था कि उनकी नियत साफ़ नहीं थी।
अखिलेश पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि सपा मुखिया कहते हैं कि उनका खून गर्म है। मैंने कहा कि ये खून तो 5 साल पहले ही 2017 में प्रदेश की जनता शांत कर चुकी हैं। अगर सचमुच खून गर्म होता तो मुजफ्फरनगर का दंगा भी नहीं होता। उन्होंने पूछा कि 5 साल पहले थाना भवन हो, शामली हो, मुजफ्फरनगर हो, कैराना हो, कांदला हो, क्या स्थितियां थी यहां की? गंभीर सुरक्षा का संकट था, कानून व्यवस्था बदहाल थी। उन्होंने कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास किया, भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर सुरक्षा का वातावरण दिया।
Discussion about this post