ऑटो कंपनी Hyundai Motor India ने सोशल मीडिया में बॉयकॉट के ट्रेंड के बाद रविवार रात में सफाई पेश की। दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी की इंडियन यूनिट ने बयान जारी कर कहा कि वह भारतीय राष्ट्रवाद का सम्मान करती है। कंपनी ने भारत को Hyundai Brand के लिए दक्षिण कोरिया के बाद दूसरा घर भी करार दिया।
कंपनी ने कहा है कि भारत में वह पिछले 25 साल से कारोबार कर रही है और राष्ट्रीयता की भावना का तहे दिल से सम्मान करती है। अपनी पाकिस्तान यूनिट का नाम लिए बगैर लिखा ‘ह्यूंडई मोटर इंडिया को अनचाही सोशल मीडिया पोस्ट से न जोड़ें। हम ऐसे दृष्टिकोण की आलोचना करते हैं। कंपनी से जोड़कर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के खिलाफ है। हम इस देश और यहां के लोगों की बेहतरी के प्रयास करते रहेंगे।
कंपनी ने बयान में यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया के बाद भारत उसका दूसरा घर है।कंपनी ने कहा, Hyundai ब्रांड के लिए भारत दूसरा घर है। हम असंवेदनशील बातों के लिए Zero Tolerance की नीति अपनाते हैं। हम इस तरह की किसी भी बात की कड़ी आलोचना करते हैं। हम भारत के प्रति कमिटमेंट हैं और इस कारण हम इस देश और यहां के नागरिकों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।
दरअसल Hyundai Pakistan के नाम से बने एक Twitter Handle से शनिवार को एक पोस्ट किया गया था। उस पोस्ट में कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के स्टैंड के पक्ष में लिखा गया था। पाकिस्तानी यूनिट ने फेसबुक और ट्विटर पर इसका खुला समर्थन किया। उनकी पोस्ट में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन कर कश्मीर को भारत से तोड़ने की प्रार्थना की गई और डल लेक में नाव की तस्वीर व कश्मीर का नाम कंटीले तार से बंधा हुआ दिखाया गया।
Discussion about this post