इस्लामाबाद। बलोचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना पर जबरदस्त हमला किया है। बलूच विद्रोहियों का दावा है कि इस हमले में 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। उधर, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बलूचों के हमले को विफल कर दिया गया है और 4 विद्रोही मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने केवल 1 सैनिक के मारे जाने की पुष्टि की है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लगातार अशांति बनी हुई है। सेना के एक बयान के मुताबिक पहला हमला बलूचिस्तान जिले के बांजगुर जिले में हुआ। मुठभेड़ में एक सैनिक की जान चली गई। बयान में कहा गया है कि कुछ घंटे बाद हमलावरों ने बलूचिस्तान के नौशकी स्थित एक सुरक्षा शिविर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सैनिकों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी और चार हमलावरों को मार गिराया। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। बीएलए ने दावा किया कि इस हमले में 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। उसने कहा कि उसके भीषण हमले में पाकिस्तानी सेना का शिविर लगभग तबाह हो गया है।
बीएलए ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने इस हमले के बारे में मीडिया में खबरें प्रसारित करने से रोक लगा दी है। इलाके में इंटरनेट और फोन को बंद कर दिया है। बीएलए ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना का हमले को विफल करने का दावा भी झूठा है। उसने कहा कि हमारा अभियान पूरी ताकत से जारी है। इस बीच पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने हमले को विफल करने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तारीफ की है। इमरान खान ने कहा कि पूरा देश पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ा है।
बता दें पिछले दिनों पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों की जांच चौकी पर आतंकी हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई थी। आतंकवादियों ने यह हमला 25-26 जनवरी की रात को किया था। सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए थे।
Discussion about this post