भारत सरकार बेरोजगारों को दे रही है 3,500 रुपये हर महीने बेरोजगारी भत्‍ता? जानिए सच

भारत सरकार देश के नागरिकों को राहत देने के लिए कई योजनाएं चलाती है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए हर महीने देगी। साथ ही रजिस्ट्रेशन का लिंक भी दिया गया है। हालाँकि इस तरह की कोई योजना नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर बेरोजगारी भत्‍ता हर महीने बेरोजगारों को 3,500 रुपये देने का दावा किया गया है। संदेश में लिखा है कि ‘बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा प्रति माह 3500 रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। अपने मोबाइल फोन से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अभी पंजीकरण करें।

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। हमने प्रधानमंत्री मोदी और पीएमओ के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला, लेकिन हमें वहां पर भी ऐसी किसी योजना से जुड़ी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वेबसाइट के यूआरएल पर गौर किया तो पाया कि यह किसी सरकारी वेबसाइट का यूआरएल नहीं है। भारत में सरकारी वेबसाइट के यूआरएल के अंत में .gov.in लिखा होता है, लेकिन इसके यूआरएल के अंत में .blogspot.com लिखा हुआ है। लिंक पर क्लिक करते ही एक एरर शो होता है कि यह पेज सुरक्षित नहीं है। हमारे सिस्टम ने इस पेज को खोलने से पहले हमे चेतावनी दी कि यह आपकी निजी जानकारियों को चुरा सकता है।

इसी को लेकर पीआईबी फैक्‍ट चेक टीम ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। टीम ने आगे कहा कि इस संदेश के प्राप्तकर्ताओं को टेक्स्ट के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि यह संभवतः लोगों को उनके पैसे से ठगने के लिए एक घोटाला हो सकता है।

Exit mobile version