मेरठ। मेरठ में सपा के विधायक और विधानसभा चुनाव में शहर सीट से सपा के प्रत्याशी रफीक अंसारी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में रफीक अंसारी भीड़ में कह रहे हैं कि इस सरकार ने पिछले पांच सालों में पूरी हिंदूगर्दी मचाई है। वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि मेरठ का मुसलमान कभी दबा डरा नहीं है।
रफीक कह रहे हैं कि इस सरकार ने पिछले पांच साल में हिंदूगर्दी मचाई है, हर थाने में हिंदूगर्दी है। ये सरकार बन गई तो ये गुंडा, बदमाश हो जाएगा। मुसलमानों को दबाने का काम किया है। वो ये भी कह रहे हैं कि मेरठ का मुसलमान कभी दबा और डरा नहीं। इससे पहले मेरठ दक्षिण सीट के सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी का वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में आदिल सपा की सरकार बनने के बाद बदला लेने की बात कहते दिखे थे।
रफीक अंसारी से पहले समाजवादी पार्टी के दक्षिण सीट से प्रत्याशी आदिल चौधरी का भी धमकी भरा वीडियो आया था। इस वीडियो में आदिल चौधरी अपनी चुनावी सभा में लोगों से कह रहे थे कि इंशाअल्लाह सरकार बन रही हैं, इनको देख लेंगे। हर जुल्म का बदला लिया जाएगा। घबराने की बात नहीं है।
वहीं अपने उम्मीदवारों की ओर से लगातार विवादित बयानबाजी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुप हैं। उन्होंने इसके लिए अपने उम्मीदवारों को कभी भी कुछ नहीं कहा है।