गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में पान कारोबारी से दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर पान कारोबारी से एक लाख दस हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल की जांच कर पीड़ित को थाने ले गई। लूट की जगह चोरी की तहरीर लिखवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
साहिबाबाद की कालोनी निवासी विप्लब मोहंती का पान का कारोबार है। पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार को डूंडाहेड़ा में पान की सप्लाई करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिद्धार्थ विहार से आगे कांशीराम आवास योजना के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दूसरी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। उनकी पिटाई की। विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचा तान दिया और जेब खाली करने को कहा। जेब से कुछ नहीं मिला तो उन्होंने स्कूटी की डिक्की खोल ली। जिसमें से एक लाख दस हजार रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गए। इस दौरान हाथापाई में उनके गले पर चोट भी आई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस विप्लब को अपने साथ थाने ले गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने खुद बोल-बोलकर तहरीर लिखवाई कि वह लघुशंका के लिए रुके थे। इसी समय बदमाश आए और उनकी डिक्की खोलकर रुपये चोरी कर ले गए। तहरीर लिखवाकर उन्हें घर भेज दिया और पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ती कर ली। थाना पुलिस ने अधिकारियों को भी इस घटना के बारे में नहीं बताया।
निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी प्रथम ने बताया कि एसएचओ योगेंद्र मलिक से विप्लब के साथ हुई वारदात की जानकारी मांगी है। पीड़ित से भी बात करेंगे। यदि ऐसा हुआ है तो संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
Discussion about this post