लूटपाट, हत्या, अवैध कब्जा समाजवाद की परिभाषा: मोदी

लखनऊ। प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित किया। उन्‍होंने यहां समाजवादी पार्टी पर न‍िशाना साधा और कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग इन दंगाइयों और बदला लेने की सोच रखने वालों से सावधान हैं और उनको फिर से सत्ता से बेदखल कर भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाएंगे।

अपनी पहली वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के विकास के लिए इन पांच वर्षों में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उनका कहा ही शासन का आदेश था। पांच साल पहले व्यापारी लूटता था। बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी। माफिया खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी। पांच साल पहले अवैध कब्जा समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी। अपहरण फिरौती ने मध्यम वर्ग को तबाह करके रख दिया। पांच साल में योगी सरकार इन हालातों से निकाल करके बाहर लाई है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘लूटपाट, हत्या, संपत्ति पर अवैध कब्जा ये समाजवाद की परिभाषा थी। पांच साल में सपा ने प्रदेश को तबाह कर के रख दिया था लेकिन योगी जी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है।’ पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी आस्था का सम्मान करें और ज्ञान, विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ावा दे। आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की ये पहली वर्चुअल रैली है. इतने कम समय में टेक्नोलॉजी को माध्यम बनाते हुए, इतने ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ना, यह भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही परिणाम है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार थी वो कागजों पर आधी-अधूरी परियोजनाएं बनाने और उनके शिलान्यास में माहिर थी। ये सालों तक परियोजनाओं को खींचते जिससे कमाई चलती रहे। वो सिर्फ सपने दिखाने में माहिर थे। जो सोता है उसे ही सपने आते हैं। आप सब जानते हैं किसे सपने आते हैं। योगी जी जागने वाले और जगा कर रखने वाले नेता है। यही फर्क है जो लोग देख रहे हैं। कुछ दिन पहले ही गंगा एक्सप्रेस वे पर काम शुरू हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी को इंटरनेशनल कनेक्टिविटी देने वाला है। ये सारे प्रोजेक्ट नए रोजगार की नई संभावनाएं लेकर आ रहे हैं। इस बार आपका एक-एक वोट इसी नींव को सशक्त करने के लिए होगा। यूपी के गांव हो या शहर, पश्चिमी यूपी हो या पूर्वी सभी के लिए आगे बढ़ने का समय है।

Exit mobile version