गाजियाबाद। जनपद में बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने इंदिरापुरम कोतवाली के सामने सर्राफ से 30 लाख के कीमत के गहने लूट लिए।
शाहदरा, दिल्ली निवासी सुधीर वर्मा की बलवीर नगर चौक, शाहदरा में शिव ज्वैलर्स के नाम से गहनों की दुकान है। सुधीर दिल्ली में सोने के गहने बनाकर एनसीआर में सप्लाई करते हैं। शुक्रवार दोपहर में वह वसुंधरा सेक्टर-15 में गहने देने आए। वापस लौटते समय वसुंधरा सेक्टर-आठ में इंदिरापुरम कोतवाली के सामने मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रोक ली।
उनके पेट में तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी देकर करीब आधा किलोग्राम सोने के गहनों से भरा बैग लूट लिया। लुटेरे बुद्धचौक की ओर फरार हो गए। वारदात के बाद सुधीर वर्मा ने थाने पहुंचकर घटनाक्रम बताया, उन्होंने लिखित शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।