यूपी में अब 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते गृह विभाग ने स्कूल-कॉलेज को 6 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। सभी विद्यालयों को शासन के आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए स्कूल खुद जिम्मेदार होंगे। प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्‍कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया।

दो दिन पहले सोशल मीडिया पर शैक्षणिक संस्थाओं को 15 फरवरी तक बंद रखने के आदेश की एक फर्जी खबर तेजी से वायरल हुई थी, जबकि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया जिसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोशल मीडिया में वायरल 15 फरवरी तक सभी स्कूलों के बन्द करने के आदेश का खण्डन किया।

कोरोना के चलते यूपी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्‍टर परीक्षाएं पहले ही स्‍थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्‍टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्‍थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।

Exit mobile version