‘इंशाअल्लाह हमारी सरकार आ रही है, इनको नहीं छोड़ेंगे’, सपा प्रत्याशी आदिल का वीडियो वायरल

मेरठ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मेरठ दक्षिण सीट से उम्मीदवार आदिल चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकार बनने के बाद बदला लेने की बात कह रहे हैं। हालांकि, इसमें यह साफ नहीं है कि वह किससे बदला लिए जाने की बात कर रहे हैं।

आदिल चौधरी को कहते सुना जा सकता है, ”उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र रहो, सरकार बन रही है। इंसाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं। जिस तरह ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा और इनको अहसास करा दिया जाएगा, ये सौ बार सोचेंगे कि कैसे होता है…(तालियों की गड़गड़ाहट के बीच) मेरे भाइयों यह लड़ाई छोटी नहीं है।”

बीजेपी के प्रवक्ता सलभमणि त्रिपाठी ने भी यह वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ”इंशाअल्लाह चुन चुन कर इनसे बदला लेंगे, इनको छोड़ेंगे नहीं, हमारी सरकार आ रही है” समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल, अपनी क़ौम को भरोसा दिलाते हुए !!” बीजेपी के कई और नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं, आदिल चौधरी या सपा की तरफ से अभी तक इस वीडियो पर कोई सफाई नहीं आई है।

 

सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पास सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी का वीडियो सामने आया है। इसमें वह विवादित बयान दे रहे हैं। वीडियो के बारे में साइबर एक्सपर्ट से भी राय ली गई है। यदि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो आदर्श आचार संहिता सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गलत भाषा का प्रयोग करने का अधिकार किसी को नहीं है। प्रत्याशी चाहे किसी भी पार्टी का हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version