मलेरकोटला। पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपना पूरा ज़ोर लगा रही, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी सामने आ रहा है वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रमुख रणनीतिक सलाहकार ने विवादित बयानबाजी की है।
मोहम्मद मुस्तफा रिटायर्ड डीजी हैं और मलेरकोटला से कांग्रेस की उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के पति हैं वहीं वो सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार भी हैं। गुरुवार की रात, पंजाब के मलेरकोटला में एक चुनावी सभा हो रही थी। बगल में ही आम आदमी पार्टी की सभा भी चल रही थी। आम आदमी पार्टी की जनसभा में जुटी भीड़ को देखकर मोहम्मद मुस्तफा को गुस्सा आ गया।
गुस्साए मोहम्मद मुस्तफा ने आम आदमी पार्टी को धमकी देते हुए कहा, ‘मैं इनकी तरह आरएसएस का एजेंट नहीं हूं। अगर अपनी पर आ गया, तो इनको एक भी जलसा नहीं करने दूंगा। मैं कौम का सिपाही हूं और कौम के लिए खड़ा रहूंगा।’ मोहम्मद मुस्तफा ने यह भी कहा, ‘प्रशासन और ये लोग मेरी बात समझ लें कि अगर मैं बिगड़ गया तो किसी के काबू नहीं आऊंगा।’
Discussion about this post