भाजपा प्रत्याशी के बोल- ‘जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी वो तो खाले जहर’

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 2022 का विधानसभा चुनाव प्रथम चरण में होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने-अपने हत्कंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा ने कपिल देव अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है। जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी तो वो जहर खा ले। उन्होंने आगे कहा- अगर अखिलेश यादव होते मुख्यमंत्री या कोई और होता तो क्या लग जाती वैक्सीन? प्रदेश में दंगे हो जाते, कत्लेआम हो जाते, पहले मैं लगवाऊंगा। अभी डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गया, ना देश मे दंगा हुआ ना और कुछ।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Exit mobile version