गाजियाबाद। दिल्ली में रविवार को होने वाले गणतंत्र दिवस के फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण शनिवार रात 10 से रविवार दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। आतंकी इनपुट के मद्देनजर दिल्ली-यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार, दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिर्हसल परेड 23 जनवरी को होगी। इसलिए 22 जनवरी, शनिवार की रात 10 बजे से 23 जनवरी, रविवार की दोपहर डेढ़ बजे तक गाजियाबाद के सभी यूपी बॉर्डरों से भारी वाहनों को दिल्ली के अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड 26 जनवरी को होगी। इसलिए 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
एनएच-9 और एनएच-24 से यूपी गेट होते हुए, डाबर तिराहा से महाराजपुर होते हुए, मोहननगर से सीमापुरी होते हुए, भोपुरा बॉर्डर और लोनी बॉर्डर से दिल्ली के अंदर इन दो दिन भारी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि भारी वाहन संचालक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड 17 जनवरी से चल रही है। यह 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रोजाना सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी। इसको लेकर नई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी है। रिहर्सल परेड दिल्ली में विजय चौक से इंडिया गेट तक है। ऐसे में रोजाना सुबह 3 घंटे के लिए रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि 26 जनवरी तक लोग रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागन की तरफ न जाएं।
Discussion about this post